राज्य

बगैर गोली-बंदूक बैंक का 1 करोड़ (1 crore) लूटा

नई दिल्ली. आज हम आपको एक बेहद दिलचस्प घटना के बारे में बताएंगे. इस घटना से प्रेरणा लेकर एक फिल्म के लिए बेहतरीन स्क्रिप्ट की जा सकती है. वैसे इसी तरह का कुछ आप अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ में देख चुके होंगे. कहानी हैदराबाद की है जहां कुछ लोगों ने बैंक को ठगने (1 crore)  के लिए भोले-भाले ग्रामीणों का सहारा लिया. गांव वालों को भनक तक नहीं थी कि ये लोग क्या करने वाले हैं और उन्होंने अपनी कुछ जरूरी निजी जानकारी इनको सौंप दी. पुलिस ने ठगी के आरोप में इस षडयंत्र के मास्टरमाइंड बोडा श्रीकांत को उसके गुर्गों बानोत सुमंत, भुख्या नागेश, गुडेती गौतम और याडला बिक्षापती के साथ गिरफ्तार किय
ठगों ने आईआईसीआई बैंक को 1.3 करोड़ रुपये का चूना लगाया था. अब बात करते हैं कि इन लोगों ने इस घटना को अंजाम कैसे दिया. ठगों ने सबसे पहले फर्जी दस्तावेजों के बल पर एक कंपनी बनाई. इस कंपनी का नाम रखा लिविंग इंटीरियर डिजाइन. इसके बाद पास के गांव में जाकर बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को सस्ते रेट पर लोन देने का वादा करते हुए उनसे आधार कार्ड ले लिया. इन लोगों को फिर अपनी कंपनी का कर्मचारी दिखाकर बैंक में सैलरी अकाउंट ओपन करा दिया.

क्रेडिट कार्ड जारी कराए
करीब 53 लोगों को कंपनी का कर्मचारी दिखाया गया. इनके लिए आईसीआईसीआई की तीन ब्रांच में सैलरी अकाउंट खुलवाए. इसके बाद सभी के खाते में 1-2 लाख रुपये तक ट्रांसफर किये गए ताकि बैंक को लगे कि यह अच्छी सैलरी वाले अकाउंट हैं और उन्हें उस पर ज्यादा लिमिट का क्रेडिट कार्ड मिल सके. बिलकुल ऐसा ही हुआ. 53 में से 34 लोगों के नाम क्रेडिट कार्ड इश्यू कर दिया गया. आईसीआईसीआई बैंक द्वारा क्रेडिट कार्डधारकों को मुहैया कराई जाने वाली सुविधा का इस्तेमाल कर ठगों ने 1,33,65,000 रुपये निकाल दिए.

कैसे उजागर हुई ठगी
इनमें से बहुत थोड़ा हिस्सा गांव वालों को दे दिया और उनसे कहा कि आपको बहुत कम रेट पर लोन मिल गया है. इन ठगों ने केवल आईसीआईसीआई बैंक को ही नहीं ठगा. बल्कि 2 और फर्जी कंपनियां बनाईं और इसी तरह येस बैंक और एचडीएफसी को भी चूना लगाया. बहरहाल, कई बार रिमाइंडर डालने के बावजूद जब 34 क्रेडिट का बिल भुगतान नहीं हुआ तो आईसीआईसीआई बैंक के कान खड़े हो गए. इसके बाद बैंक ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक की अब मौत हो चुकी है.

.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button