उत्तर प्रदेशलखनऊ

08 जनपदों के 08 स्थलों पर एक दिन में एक घंटे में जैवविविधता पर आधारित 240 प्रजातियों के पौधो का रोपण

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग ने 08 जनपदों के 08 स्थलों पर एक ही दिन में एक घंटे में जैवविविधा पर आधारित 240 प्रजातियों के पौधो का रोपण कर विश्व कीर्तिमान बनाए जाने का सफलतम प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 08 जनपदों- लखनऊ ,सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बाँदा एवं चित्रकूट से वृक्षारोपण के साक्ष्य प्राप्त करके लन्दन स्थित गिनीज वल्र्ड रिकार्ड के कार्यालय को प्रेषित किए जाएगे। साक्ष्यों के आधार पर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड पर निर्णय लिया जाना है। उन्होंने बताया कि गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाने में कोविड 19 संक्रामक महामारी से बचाव हेतु ‘दो गज की दूरी-मास्क जरूरी’ मूल मंत्र एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया। श्री कुमार ने बताया कि 31 जुलाई .2007 को एक दिन में 1 करोड़ पौधों का रोपण, 07 नवम्बर, .2015 को 10 स्थानों पर 10 लाख पौधों का वितरण, 11 जुलाई 2016 को 6,146 स्थानों पर पॉच करोड़ पौधों का वृक्षारोपण तथा 09 अगस्तर .2019 को 76,824 पौधों का वितरण कर विगत वर्षों में चार गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाए जा चुके हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button