अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
बहराइच ! कब्जे से चोरी की 19 मोटरसाईकिल परिवहन विभाग के कुटरचित दस्तावेज व मुहर बरामद ।
विवरणः-आज दिनांक 21.08.2020 को पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ विपिन कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री जंगबहादुर यादव व प्रभारी निरीक्षक नानपारा श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव व टीम द्वारा कस्बा नानपारा में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, कि उ0नि0 शैलकान्त उपाध्याय मय हमराह उ0नि0 अनुज त्रिपाठी व टीम द्वारा को जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कुछ लोग चोरी की मोटरसाईकिल व कूट रचित पेपर के साथ कतर्निया जंगल के रास्ते नेपाल राष्ट्र में बेचने के लिए नानपारा की तरफ जाने वाले है । उक्त सूचना पर टीम द्वारा कुर्मीयनपुरवा बाईपास चौराहे पर पहुंचकर नानपारा की तरफ से आने वाली सभी मोटरसाइकिल की सघन चेकिंग प्रारम्भ किया गया. थोड़ी देर बाद ही नानपारा की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिलों (एक पर अकेला जबकि दूसरे पर दो व्यक्ति सवार थे ) को रुकने का इशारा किया गया तो पीछ चल रही मोटरसाईकिल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे घुमकर भागने लगे मौके से हड़वड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसल गई जिससे एक व्यक्ति मौके से भाग गया शेष दोनों व़्यक्तियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के व कूटरचित दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया । कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्तो नें बताया कि हमलोग चोरी की मोटरसाइकिल को चुराकर फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र तैयार कर उसको नेपाल राष्ट्र व अन्य जगह बेच देते थे । पकड़े गये अभियुक्तो के निशादेही पर कस्बा नानपारा में मिरयासी टोला में स्थित सफीक हाजी को मकान व हाते से चोरी की 17 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया तथा साथ ही कोने में बने कमरे से अदद एक मोटर पंजीयन अधिकारी मोटर वाहन विभाग बहराइच व 05 वर्क परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश प्रपत्र 23 जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार का मोनोग्राम लगा प्रिंट प्रारूप व फार्म एक छीनी ,एक अदद हथौड़ा ,दो नम्बर प्लेट सादा व 04 अदद रिन्च दिये जिनको कब्जा पुलिस में लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पताः-
सफीक हाजी उर्फ हाजी स्टोप वाले पुत्र लल्लन निवासी मोहल्ला मिरयासी टोला कस्बा नानपारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
सलमान पुत्र मुजफ्फर खान निवासी सिसवारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
फैज खाँ उर्फ सैफू पुत्र वकील अहमद निवासी मेहतरन टोला कस्बा नानपारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
नाम फिरोज पुत्र घूरे खां निवासी मनवरिया दीवान थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती बताया ।
बरामद वाहनो का विवरणः-
बजाज प्लैटिना UP40P0957 इंजन नंबर ZDUBUMO3517 चेचिस नम्बर MD2DDDZZZUPM23557
बजाज पल्सर UP32DX 7860 इंजन नंबर DHGBUFU3883 चेचिस नम्बर MD2DHDHZZUCF25451
हीरो स्पेलेन्डर प्रो UP40AL7830 चेचिस नम्बर MBLHA10BMFHD07594
बजाज पल्सर UP40Y8327 चेचिस न0 MD2A11CZXFCA11500 इन्जन न0 CHZCPA87304
पैशन प्रो बिना नंबर प्लेट चेचिस नंबर MDLHA10EWBGK49979 इन्जन न0 HA 10 EDBGK50442
हीरो स्पेलेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 06D16F23004 इन्जन न0 06D15E21817
टीवीएस एक्सल हैवी डियूटी बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 MD621BD12CIL37216 इन्जन न0 ODILC526175
हीरो स्पेलेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट़ चेचिस न0 MBLHAOEYBHF55866 इन्जन न0 HA10EFBHF52165
बजाज डिस्कवर बिना नम्बर प्लेट 100 सीसी काली लाल पट्टी चेचिस नम्बर MD2A57AZBDEH20480 इन्जन न0 PAZPDH40086
बजाज प्लेटिना बिना नम्बर प्लेट MD2DDDZZZUPA08958 इन्जन न0 DZUBUA13770
हीरो पैसन प्रो बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 MBLHA10BSGHC38781 इन्जन न0 HA10EVHC40308
हीरो स्पेण्डर आई स्मार्ट बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 MBLJA06AXHHD02582 इन्जन न0 JA06EPHHD02567
स्पेण्डर आई स्मार्ट 110 बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 MBLZA06AXGH03107 इन्जन न0 JA06EPGHE03381
आर टी आर अपाचे बिना नम्बर प्लेट सफेद रंग चेचिस नम्बर MD634KE6XG2L90705 इन्जन न0 0E6LG2157547
हीरो स्पेलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 MBLHA10APCO2317 इन्जन न0 HA10EKC9002812
हीरो होण्डा ग्लैमर बिना नम्बर प्लेट इन्जन न0 JA06EB9GB01304 चेचिस न0 MBLJA06E996B01301
हीरो स्पेलेण्डर प्रो बिना नम्बर प्लेट चेचिस नम्बर MBLHA10A3EHA32071 इन्जन न0 HA10ELEHA63110
हीरो हुण्डा पैशन प्रो UP32AR6225 काली लाल पट्टी चेचिस न0 02H21C05284 इन्जन न0 02HIM06867
यमहा एन्टाइजर बिना नम्ब प्लेट काली लाल पट्टी चेचिस न0 024545024388
गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नानपारा बहराइच ।
उ0नि0 शैलकान्त उपाध्याय थाना को0 नानपारा बहराइच ।
उ0नि0 अनुज त्रिपाठी, थाना को0 नानपारा बहराइच ।
कां0 रवि शंकर पांडे थाना को0 नानपारा बहराइच ।
कां0प्रभात कुमार यादव थाना को0 नानपारा बहराइच ।
कां0 सुरेंद्र मौर्या थाना को0 नानपारा बहराइच ।
का0 हरहगी यादव थाना को0 नानपारा बहराइच ।
कां0 जयचंद गौड़ थाना को0 नानपारा बहराइच ।
कां0 संदीप कुमार थाना को0 नानपारा बहराइच ।