main slideuncategrizedउत्तराखंडप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हो जाइए तैयार हर की पौड़ी में पुण्य की डुबकी लगाने को-10 से चलेगी दून एक्सप्रपेस

रेलवे ने हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह ट्रेन 22 मार्च, 2020 से बंद है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए रेलवे ने 22 मार्च को देश में मेल-एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियों का परिचालन रोक दिया था। तभी से दून एक्सप्रेस का परिचालन भी बंद है। यह ट्रेन वाया धनबाद होकर गुजरती है। धनबाद से देहरादून जाने के लिए यह एक मात्र ट्रेन है। इसका परिचालन नहीं शुरू होने से हजारों लोग चिंतित हैं। चिंता का कारण मकर संक्रांति-2021 और हरिद्वार कुंभ मेला-2021 है। इस माैके पर लोग हरिद्वार स्थित हर की पाैड़ी गंगा घाट पर पुण्य् की डुबकी लगाने के लिए जाना चाहते हैं। लेकिन दून एक्सप्रेस का परिचालन शुरू नहीं होने से टिकट नहीं करा पा रहे हैं। अब रेलवे ने ट्रेन को चलाने की तैयारी कर ली है। 10 जनवरी से इसका परिचालन शुरू होने की संभावना है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button