main slideअंतराष्ट्रीयबडी खबरें

हैती में भूकंप के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 1297

 

पोर्ट-ओ-प्रिंस । हैती में शनिवार की सुबह आये भूकंप के जबरदस्त झटकों के कारण कम से कम 1,297 लोगों की मौत हो गयी। देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने रविवार को अपडेटेड वक्तव्य में इस आशय की जानकारी दी। एजेंसी ने मौतों का एक सांख्यिकीय विश्लेषण पोस्ट किया, जिसमें कहा गया है कि सूद (क्षेत्र) में 1,054 मौतें, ग्रैंड’एन्स (क्षेत्र) में 119, निप्प्स (क्षेत्र) में 122 और नॉर्ड-ऑएस्ट (क्षेत्र) में दो मौतें दर्ज की गई हैं। एजेंसी के मुताबिक घायलों की संख्या दोगुनी से अधिक 5,700 से अधिक है। इससे पहले एजेंसी ने शनिवार को बताया था कि भूकंप के कारण 724 लोगों की मौत हुई है तथा 2,800 से अधिक लोग घायल हैं।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button