राज्य

हैंगिंग ब्रिज गिरा, 30 छात्र घायल

नई दिल्ली:असम में हैंगिंग ब्रिज गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 30 छात्र जख्मी हो गये हैं। हादसा राज्य के करीमगंज जिले में हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस वक्य यह हैंगिंग ब्रिज गिरा उस वक्त यह सभी छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे। करीमगंज के राताबरी विधानसभा में पड़ने वाले चेरागिक इलाके में हुए इस हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हैंगिंग ब्रिज सिंग्ला नदी के ऊपर बना है। यह एकमात्र ऐसा पुल है जो चेरागिर इलाके को गांव से जोड़ता है। तीन सालों से यह छात्र इस पुल का इस्तेमाल आने-जाने के लिए करते हैं। सोमवार को भी यह छात्र इसी पुल के रास्ते स्कूल गए थे। लेकिन स्कूल से लौटते वक्त यह पुल ढह गई और यह हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि चेरागिक विद्यापीठ हाई स्कूल के इन छात्रों ने जब इस ब्रिज के सहारे नदी को पार करने की कोशिश की तब ही यह पुल अचानक गिर पड़ा। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और छात्रों की मदद की। यह भी कहा जा रहा है कि कई छात्र नदी में जा गिरे। लेकिन स्थानीय लोगों ने समय रहते इन छात्रों को बड़ी मुश्किल से बचाया।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ग्रामीणों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस पुल का निर्माण 3 साल पहले ही हुआ था। बहरहाल इस हादसे के बाद घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। याद दिला दें कि एक सप्ताह पहले ही असम की राजधानी गुवाहाटी में पांडू घाट के पास एक सप्ताह पहले ब्रह्मपुत्र नदी में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई थी। दरअसल, उस दौरान भी बच्चे ट्यूशन से लौट रहे थे और उसी दौरान लड़के नदी में तैरने के लिए कूद गए और इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button