main slideराज्य
हेलिकॉप्टर डील: पूर्व एयर फोर्स चीफ पहुंचे CBI दफ्तर, करप्शन केस में फंसे
नई दिल्ली. 36000 करोड़ रुपए की अगस्ता वेस्टलैंड डील में करप्शन का आरोप झेल रहे पूर्व एयरचीफ एसपी त्यागी सोमवार सुबह सीबीआई दफ्तर पहुंचे। यहां उनसे पूछताछ होगी। आरोप है कि त्यागी ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की मैक्सिमम फ्लाइंग हाइट 6,000 मीटर से घटाकर 4,500 मीटर करने की परमिशन दी थी। त्यागी 2005 से 2007 तक एयरफोर्स चीफ थे। मिलान के कोर्ट ने त्यागी का जिक्र किया था…
– त्यागी के वक्त वीवीआईपी हेलिकॉप्टर को खरीदने की शर्त में डेढ़ हजार मीटर की फ्लाइंग हाइट कम की गई थी। इसका काफी विरोध किया गया था।
– सीबीआई का आरोप है कि फ्लाइंग हाइट कम करने की वजह से ही अगस्ता वेस्टलैंड को काॅन्ट्रैक्ट मिला। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो वह बोली में शामिल भी नहीं हो सकती थी।
– सीबीआई का आरोप है कि फ्लाइंग हाइट कम करने की वजह से ही अगस्ता वेस्टलैंड को काॅन्ट्रैक्ट मिला। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो वह बोली में शामिल भी नहीं हो सकती थी।
त्यागी का जिक्र 17 पेजों में…
– इटली की मिलान कोर्ट ने 225 पेज का फैसला दिया है। इनमें 17 पेजों में त्यागी का रोल बताया गया है।
– फैसले में कहा गया है कि त्यागी ने अगस्ता वेस्टलैंड को हेलिकॉप्टर कॉन्ट्रैक्ट दिलाने में मदद की।
– त्यागी मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स के सामने पेश नहीं हुए थे।
– मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स को भारत के हाईकोर्ट के बराबर माना जा सकता है। इस लिहाज से यह फैसला और खास हो जाता है।
– आठ अप्रैल को दिए फैसले में कोर्ट ने कहा कि 3565 हजार करोड़ की डील में भारतीय अफसरों को रिश्वत दी गई थी।
– मिलान कोर्ट ने इस मामले में लोअर कोर्ट का फैसला पलटते हुए हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी फिनमैक्केनिका के पूर्व चीफ गिसीपी ओर्सी को इंटरनेशनल लेवल पर करप्शन का दोषी पाया।
– कोर्ट ने कहा है कि त्यागी फैमिली के तीन मेंबर्स को रिश्वत का पैसा पहुंचाया गया।
– मिलान कोर्ट ने इस मामले में लोअर कोर्ट का फैसला पलटते हुए हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी फिनमैक्केनिका के पूर्व चीफ गिसीपी ओर्सी को इंटरनेशनल लेवल पर करप्शन का दोषी पाया।
– कोर्ट ने कहा है कि त्यागी फैमिली के तीन मेंबर्स को रिश्वत का पैसा पहुंचाया गया।
यूपीए के वक्त हुआ था घोटाला
– यूपीए-1 सरकार के वक्त अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलिकॉप्टरों की खरीद की डील हुई थी।
– यह डील 3,600 करोड़ रुपए की थी। इसमें 360 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी की बात सामने आई।
– इसके बाद यूपीए सरकार ने डील रद्द कर दी थी।
– एसपी त्यागी सहित 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था।
– जिस मीटिंग में हेलिकाॅप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे। इस वजह से कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे।
– यह डील 3,600 करोड़ रुपए की थी। इसमें 360 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी की बात सामने आई।
– इसके बाद यूपीए सरकार ने डील रद्द कर दी थी।
– एसपी त्यागी सहित 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था।
– जिस मीटिंग में हेलिकाॅप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे। इस वजह से कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे।
– भारत में इस डील की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है।