main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

हुवावे के भारत स्थित परिसरों पर छापेमारी, जाने क्या कहा है मामला

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने चीनी टेलीकाम कंपनी हुवावे के भारत स्थित परिसरों पर छापेमारी की है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आयकर विभाग की ओर से यह कार्रवाई कर चोरी की छानबीन के तहत की गई है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ये छापे कंपनी के परिसरों में मंगलवार को दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरू में मारे गए।

चीनी टेलीकाम कंपनी हुवावे पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

वहीं समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी टेलीकाम कंपनी हुवावे ने भी आयकर विभाग के अधिकारियों के उसके कार्यालयों पर पहुंचने की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने हुवावे के भारतीय व्यवसायों और विदेशी लेनदेन के खिलाफ कथित कर चोरी की आशंकाओं पर छानबीन की। अधिकारियों ने जांच के तहत वित्तीय दस्तावेजों की पड़ताल की।

कंपनी के परिसरों पर मारे छापे

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेज एवं अन्य साक्ष्य भी जब्त किए गए। वहीं समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी टेलीकाम कंपनी हुवावे ने बताया कि उसे आयकर विभाग की टीम के उसके कार्यालयों पर पहुंचने और उसके कुछ कर्मियों के साथ उनकी बैठक के बारे में सूचित किया गया है। हुवावे ने अपने बयान में कहा है कि उसे विश्वास है कि भारत में उसका संचालन सभी कानूनों के अनुरूप हैं। भारत में कंपनी का संचालन कानून के अनुरूप चल रहा है।

माघ पूर्णिमा के अवसर पर आस्था का सैलाब

हुवावे ने एक बयान में कहा आयकर विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के सिलसिले में वह अधिक जानकारी के लिए संबंधित सरकारी विभागों से संपर्क करेगी। हुवावे ने यह भी भरोसा दिया है कि भारतीय कानूनों के अनुसार चल रही किसी भी जांच में वह पूरा सहयोग करेगी। साथ ही कानून सम्मत प्रक्रियाओं का पालन करेगी। सनद रहे कि केंद्र सरकार ने हुवावे को देश में 5-जी सेवाओं के ट्रायल से बाहर रखा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button