व्यापार

हुंडई आई20 की बुकिंग का आंकड़ा 35,000 के पार पहुंचा

 

नई दिल्ली। हुंडई आई20 को हाल ही में भारत में उतारा गया है। हुंडई ने बुकिंग्स का ये आंकड़ा लगभग दो महीने में ही पार कर लिया है। देश भर में अब तक इस प्रीमियम हैचबैक के 8000 यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी ने महज दिसंबर में ही 30,000 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त की है। लगभग 2 महीने की अवधि में ही कंपनी बुकिंग का इतना बड़ा आंकड़ा छूने में सफल रही है। ये कार नये अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है। ख़ास बात ये है कि हुंडई आई20 देश की पहली कनेक्टेड हैचबैक कार है जिसे आप अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और इस कार के कई जरूरी फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। लोगों को ये हैचबैक काफी पसंद आ रही है और यही वजह है कि लोग इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स दे रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि हुंडई आई20 की बुकिंग 35,000 यूनिट्स के पार पहुंच गई है। हुंडई आई20 को भारत में 6.80 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बेचा जा रहा है जो कि 11.18 लाख रुपये तक जाती है। अपने ही सेगमेंट की अन्य कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए इस कार में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इन फीचर्स में सेगमेंट बेस्ट 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा मिलेगा। इंजन और पावर की बात करें तो नई हुंडई आई20 में 3 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। इनमें सबसे पहला है एडवांस्ड 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन जो 1197 सीसी का है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 83 पीएस की मैक्सिमम पावर और 4208 आरपीएम पर 11.7 केजीएम का टॉर्क जेनरेट करता है।‌ यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन के साथ आता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह इंजन 20.35 किलोमीटर प्रति लीटर और आईवीटी ट्रांसमिशन के साथ 19.65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button