मनोरंजन

हीरोइन ने किया अपने दर्दनाक रिश्ते का हैरान करने वाला खुलासा

मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे :इस समय कंगना रनौत एकता कपूर द्वारा निर्मित कैप्टिव रियलिटी शो ‘लॉक अप: बदमाश जेल अत्याचारी खेल’ शो को होस्ट कर रही है. शो में विवाद दूसरे दिन से ही शुरू हो चुके हैं. मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे ने शो में एक बातचीत के दौरान पूर्व पति सैम बॉम्बे के साथ अपने दर्दनाक रिश्ते के बारे में कई सारे हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
पूनम ने अपने साथी कंटेस्टेंट्स करणवीर बोहरा और पायल रोहतगी से बात की और इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कि वह सैम को बिलकुल ही नापसंद करती हैं पर वास्तव में वो उनसे नफरत नहीं करतीं. इसके आगे उन्होंने कहा कि जब शादी हुई तो उनके बड़े घर में चार मंजिलें थीं, पर सैम उसे दूसरे कमरे में नहीं रहने देता था और एक साथ उसी कमरे में रहने के लिए मजबूर हो जाता था.

पूनम ने इसी के साथ ये खुलासा भी किया कि अपने घर के अंदर अपना फोन छूने की भी इजाजत नहीं थी. उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि सैम उसे सिर पर लगातार एक ही स्थान पर मारता था जिससे उसे ‘ब्रेन हैमरेज’ हो सकता था. सैम सुबह 10 बजे से शराब पीते था और आधी रात तक पीना जारी रखता था.

इस शो में लोगों को दो टीमों में बांटा गया है, जिनको उनकी ड्रेस के रंग से पहचाना जाएगा, ऑरेंज टीम राइट ब्लॉक है और ब्लू टीम लेफ्ट ब्लॉक में है. शो में करणवीर, पायल, सिद्धार्थ शर्मा, बबीता फोगट, अंजलि अरोड़ा, पूनम और मुनव्वर फारूकी ऑरेंज टीम के मेंबर हैं, जबकि तहसीन पूनावाला, निशा रावल, शिवम शर्मा, स्वामी चक्रपाणि महाराज, सारा खान और सायशा शिंदे ब्लू टीम के मेंबर हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button