main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

हिली तमिलनाडु और कर्नाटक की धरती, आया भूकंप

चिक्काबल्लापुरा। कर्नाटक और तमिलनाडु में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर कर्नाटक में भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई जबकि तमिलनाडु में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, चिक्काबल्लापुरा में 2 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए।

भूकंप की तीव्रता 3.6 थी। भूकंप की गहराई 18 किमी बताई जा रही है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि गुरुवार को तमिलनाडु के वेल्लोर के 50 किमी पश्चिम-उत्तर हिस्से में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप के झटके दोपहर करीब सवा तीन बजे महसूस किए गए। बता दें कि इससे पहले कल यानि बुधवार को भी कर्नाटक में 2.9 और 3.0 तीव्रता के दो भूकंप आए थे। झटके बुधवार सुबह करीब सात बजकर 10 मिनट और सात बजकर 15 मिनट पर आए थे।

विस्फोट के बाद पंजाब सरकार अलर्ट, मौके पर पहुंचे सीएम चन्नी

हालांकि, आपदा निगरानी विभाग ने अपने बयान में कहा, कि श्इस प्रकार के भूकंप से स्थानीय लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। इस पैमाने के भूकंप नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। लेकिन स्थानीय स्तर पर मामूली झटके महसूस जरूर होते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button