
दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में जारी प्रदर्शन के विरोध में शनिवार को पोस्टर जारी किया गया। हिंदू समाज पार्टी के नेता रोशन पांडेय ने इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में पोस्टर लगवाए हैं। इसको लेकर शहर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।पोस्टर में लिखा है कि हिंदू धर्म में घर वापसी करो, सीएए और एनआरसी से छुटकारा पाओ। साथ ही लिखा है कि हम भी देखेंगे, देख रहे हैं। पोस्टर में मुस्लिम महिलाओं बुर्का पहने हुए हैं, और उनके सिर पर भगवा साफा पहनाया गया है।

नागरिकता कानून पारित होने के बाद से भारत में इसके खिलाफ कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। इस मामले में विद्यापीठ पुलिस चौकी प्रभारी की तहरीर पर धारा अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।