ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर ढेर हुए भारतीय, 51 रनों से हार
पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी और फिर धारदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरे वनडे में भारत को 51 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली।
पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चिली स्मिथ के शतक से चार विकेट पर 390 रनों का पहाड़ा जैसा लक्ष्य भारत के सामने रखा था। जिसके जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट खोकर 338 रन ही बना सकी.
शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ के 64 गेंद में बनाए गए शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में चार विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलियाई ‘रन मशीन’ स्मिथ का यह भारत के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में पांचवां शतक है और उन्होंने श्रृंखला के शुरूआती मैच में सैकड़े के बाद लगातार दूसरे शतक जमाया। स्मिथ की 104 रन की पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज पीटर वार्नर ने 77 गेंद में 83 रन बनाए जबकि कप्तान आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 23 ओवर में 142 रन की साझेदारी के दौरान 60 रन का योगदान दिया।