हापुड़ में मिला जापानी इंसेफ्लाइटिस का पहला केस
मेरठ. कोरोना के बीच वेस्ट यूपी में नई आफत आ गई लगती है. आमतौर पर पूर्वांचल की बीमारी कहा जाने वाला जापानी इंसेफ्लाइटिस अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दस्तक देता नज़र आ रहा है. जापानी बुखारी का एक नया केस हापुड़ के एक गांव में मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. आजकल मेरठ में स्वास्थ्य विभाग ने ऑपरेशन मच्छर शुरू कर दिया है. हापुड़ की रहने वाली एक बच्ची में जापानी इंसेफ्लाइटिस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऑपरेशन मच्छर शुरू कर दिया है. मेरठ से विशेष तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम हापुड़ भेजी गई जहां से वो सैकड़ों मच्छर पकड़कर लाई. अब सर्विलांस विभाग की टीम इन सभी मच्छरों की जांच कर रही है. और स्थिति का आकलन करने में जुट गई है.
अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर राजकुमार का कहना है कि हापुड़ के धौलान ब्लॉक के शाहपुर फोगाट गांव की रहने वाली एक तीन साल की बच्ची को एक महीने पहले बुखार हुआ था.दिल्ली के एक अस्पताल में इस बच्ची को भर्ती किया गया था. इंस्फेलाइटिस की जांच के लिए इस बच्ची का सीरम लिया गया था. जो पॉज़िटिव पाया गया. सीएमओ हापुड़ ने इसकी रिपोर्ट अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को दी, जिसके बाद मेरठ से विशेष तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम हापुड़ रवाना हुई, जहां से सैकड़ों मच्छर पकड़े गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
जापानी इंसेफ्लाइटिस का पहला केस हापुड़ में मिलने से मेरठ मंडल का हेल्थ डिपार्टमेंट चौकन्ना हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लेते हुएहापुड़ के गांव से सैकड़ों मच्छर पकड़ लिए और अब लैब में एक एक मच्छर की रिसर्च की जा रही है.
ऑफिसर का कहना है कि हापुड़ के गांव से मिले मच्छरों पर रिसर्च चल रही है. और मलेरिया डिपार्टमेंट भी लोगों को जागरूक कर रहा है. उन्होंने बताया कि मेरठ मंडल में कभी भी जापानी इंसेफ्लाइटिस का केस नहीं मिला. ये पहला केस है जो हापुड़ में पाया गया है.
डिस्ट्रिक सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर अशोक तालियान का कहना है कि वेस्ट यूपी में इससे पहले 2008 में जापानी इंसेफ्लाइटिस का केस मिला था. और अब तकरीबन 13 साल बाद जापानी इंसेफ्लाइटिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले में दस्तक दी है. पूर्वांचल में जहां इंसेफ्लाइटिस बीमारी की कमर तोड़ दी गई है. वहां बच्चों पर आफत बनकर टूटते आए इस डिजिज़ को नियंत्रित कर लिया गया है लेकिन वेस्ट यूपी के हापुड़ ज़िले में इंसेफ्लाइटिस का पहला केस मिलना यकीनन एक नया चैलेंज है.