main slideउत्तर प्रदेश

हाथरस गैंगरेप के चारों आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, अहमदाबाद पहुंची सीबीआई टीम

हाथरस उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 वर्षीय युवती संग हुए गैंगरेप के चारों आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा। घटना के खुलासे के लिए सीबीआई टीम जांच में जुट गई है। इसी क्रम में सीबीआई टीम चारों आरोपियों को लेकर अहमदाबाद पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि गैंगरेप के मामले में घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने का दावा करने वाला छोटू नाम का युवक नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार था। उसका कहना था कि सच सामने लाने के लिए वह टेस्ट के लिए तैयार है, साथ ही पीडि़ता के परिजनों का भी टेस्ट होना चाहिए। उधर, युवक की मां ने टेस्ट पर आपत्ति जताते हुए बेटे को नाबालिग बताया था। उधर, युवक की मां ने टेस्ट कराने से इनकार किया है। मां का कहना है कि वह अभी नाबालिग है। पीडि़ता के परिवार और अन्य लोगों का भी टेस्ट होना चाहिए। उसका बेटा अभी बच्चा है। वहीं युवक के बड़े भाई ने कहा कि हाईस्कूल की मार्कशीट के अनुसार नाबालिग है। युवक अभी 18 साल का नहीं हुआ है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button