वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तिथि हुए खत्म;
लखनऊ। परिवहन विभाग के द्वारा दो और चार पहिया निजी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तिथि मंगलवार को खत्म हो गई है। अब से दो और चार पहिया निजी वाहनों जिनका अंतिम नंबर 0 और 1 अंक है, और उनके वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एसएचआरपी) नही लगी होगी, उनका अब 5 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। इसके अलावा जिन वाहनों के नंबर प्लेट के आखरी में 2 और 3 है, उनको 15 मई 2022 तक एसएचआरपी लगवा लेना है, नही तो उन पर भी कार्यवाई करते हुए चालान काटा जाएगा।
लखनऊ का इकाना स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच;
एसएचआरपी पर बात करते हुए अपर परिवहन आयुक्त देवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वाहनों के अंतिम पंजीयन नबंर 0 और 1 होने पर 15 फरवरी 2022 तक का मौका दिया गया था। कई बार तारीखों को बढ़ाया जा चुका हैं। अब बदलाव नही होगा। ऐसे में गाड़ी मालिक एसएचआरपी लगवा लें, वरना उन्हें बड़ा जुर्माना लगेगा। परिवहन विभाग पहले ही वाहनों में एसएचआरपी लगाने की तारीखों में दो बार बदलाव कर चुका है।
बता दें कि निजी वाहनों में पहले चरण में 15 फरवरी तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की सूचना परिवहन विभाग पहले ही दे चुका है। जिसमें 1 अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए दो और चार पहिया निजी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना अनिवार्य है। परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए पांच चरण रखे हैं। 15 फरवरी 2023 तक सभी दो और चार पहिया निजी वाहनों में एसएचआरपी लगवाना अनिवार्य है।