main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को मिली अभूतपूर्व सफलता

लखनऊ। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने भारी प्रतिशतता के साथ दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं उत्तीर्ण कीं, जिसमें एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वृंदावन योजना परिसर के हर्ष गुप्ता ने 96.8 प्रतिशत, यशी सिंह ने 95 प्रतिशत और सृष्टि सिंह ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल विराज खण्ड परिसर की करिश्का सिंह (97.6) प्रतिशत, छवि भट्ट (97.2), गोपाल पाण्डेय (97.2), और स्नेहल कंसल (97.2) और आराध्य दीक्षित ने (95.6) प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। गोपाल पाण्डेय, और स्नेहल कंसल ने विषय गणित में शत प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। तान्या सिंह ने विषय अंग्रेजी में शत् प्रतिशत और मुकुन्द पाठक ने विषय सामाजिक विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, विराज खंड की प्रधानाचार्या रचना मिश्रा और वृंदावन योजना परिसर की प्रधानाचार्या साक्षी गौतम मिश्रा ने सभी छात्रों, अभिभावकों व विद्यालय के शिक्षकों को उनकी भारी सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी है, व साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button