लखनऊ

हाईटेंशन की शार्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं की पांच बीघा फसल राख

 

फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र में बुधवार को बिजली के तारों की शार्ट सर्किट से पांच बीघा गेहूं की खड़ी फसल राख हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं, राजस्वकर्मी मौके पर नुकसान का जायजा लेने नहीं पहुंचे। जानकारी के अनुसार, मलवां थाना क्षेत्र के उमरापुर गांव निवासी अयोध्या प्रसाद की गेहूं की खड़ी फसल में सुबह हाईटेशन के तारों में हुई शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जब तक किसान अयोध्या प्रसाद खेत पर पहुंचते, फसल राख हो चुकी थी। पीड़ित अयोध्या प्रसाद ने बताया कि आग लगने के बाद तेज धुआं खेतों की तरफ दिखाई दिया। हम लोग खेत की तरफ आये तो देखे कि फसल धूं-धूंकर जल रही है। शोरगुल बचाने पर गांव के लोग पहुंचे। घटना की सूचना थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों व किसानों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पांच बीघा खेत में खड़ी फसल राख हो चुकी थी। वहीं, लेखपाल को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं आया। किसानों ने नाराजगी जताते हुए राजस्व विभाग पर लापरवाही व उदासीनता का आरोप लगाया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button