अंतराष्ट्रीय

हांगकांग में बिरोधियो को चुनाव न लड़ने देने की चाल, चीन ने नए नियम बनाये

हांगकांग :चीन ने हांगकांग के चुनाव में गैर-देशभक्त प्रत्याशियों की पहचान के लिए पुनरीक्षण समिति बनाई है। यह समिति बीजिंग के नियंत्रण में रहेगी। समिति द्वारा योग्य माने गए प्रत्याशी ही चुनाव लड़ सकेंगे और गैर-देशभक्त की श्रेणी वालों को योग्य नहीं माना जाएगा।
चीन के इस कदम को हांगकांग पर नियंत्रण पाने के लिए चीन द्वारा उठाया गया अलोकतांत्रिक कदम माना जा रहा है। हांगकांग की न्याय मंत्री टेरेसा चेंग यूक-वा ने बताया कि समिति गैर-देशभक्त प्रत्याशियों की पहचान के लिए पुलिस से सलाह लेगी। समिति द्वारा प्रत्याशियों को योग्य करार देने के लिए होने वाली चर्चाए देश की सुरक्षा को देखते हुए गोपनीय रखी जाएंगी।

बता दें कि चीन ने हांगकांग के संविधान संशोधन को मंजूरी देते हुए विधायिका में प्रत्यक्ष तौर पर निर्वाचित सीटों की संख्या में तेजी से कमी की थी। क्षेत्र में पहले से ही विवादास्पद लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि अब शहर के विधानमंडल पर चीन का और अधिक नियंत्रण हो जाएगा।

चीनी शीर्ष विधायिका की दो दिन की बैठक के बाद बीते मंगलवार को इन बदलाव की घोषणा की गई थी। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने दो दिवसीय सत्र के आखिरी दिन संशोधनों को पारित कर दिया था।

वर्तमान में हांगकांग की 70 सीटों वाली विधायिका में 35 सीटों पर सीधे निर्वाचन होता था जबकि अब नए संशोधन के बाद इनका विस्तार 90 सीटों तक कर दिया गया है। लेकिन नए संशोधन में सिर्फ 20 सीटें जनता द्वारा चुनी जाएंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button