अपराधउत्तराखंड

हल्द्वानी, युवती के अपहरण से मचा हड़कंप

सम्पादक शिवाकान्त पाठक!

लालकुआं- यहां सहेलियों के साथ अपनी गली में टहल रही 1युवती को अज्ञात कार सवारों ने कार में अपहरण कर लिया खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाले रास्ते में नाकाबंदी कर तलाशी शुरू कर दी है छात्रा की सहेलियां अभी भी साथ में मैं क्योंकि उनके सामने कार सवार दो लोगों ने कार को अचानक रूप उनके साथ घूम रहे उनकी सहेली दो पकड़ कर सीधे कार के अंदर ले गए और कार हल्द्वानी की तरफ दौड़ा दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 4 देर रात 10:00 बजे के साथ अपनी गली के बाहर अपनी गली के बाहर अपनी सहेलियों के साथ घूम रही युवती को अचानक टांडा जंगल की तरफ से आ रही कार से दो अज्ञात बदमाश उतरे और युवती को जबरदस्ती घसीट कर कार के अंदर डालकर ले गए सहेलियों ने शोरगुल मचाया लेकिन का सवालों का पता नहीं चला हालांकि लालकुआं से लेकर हल्द्वानी तथा अन्य बॉर्डर वाले इलाके में तत्काल नाकाबंदी की गई पूरी रात तलाश के बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। युवती के अपहरण के बाद घर में जैसे कोहराम मच गया,

बागेश्वर- पहाड़ में लगातार दस्तक दे रहा है कोरोना, आज फिर आए नए मामले

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि 10 बजे वार्ड नंबर 4 की कुछ युवतियां थाने के समीप साप्ताहिक हाट बाजार प्रांगण में टहल रही थी। इसी दौरान जंगल की ओर से आए स्विफ्ट डिजायर कार से उतरे कुछ युवकों ने पूर्व सभासद आबिद अली उर्फ कल्लू की 20 वर्षीय पुत्री को खींचकर जबरन कार में डाल दिया। और कार को लेकर हल्द्वानी की ओर भाग निकले। युवती द्वारा मचाए गए शोर के बाद एकत्र हुए वार्ड नंबर 4 एव बाजार के 100 से अधिक लोगों ने दोपहिया वाहनों एवं दौड़कर कार का पीछा करना शुरू किया। कार सवार कार को बैक गियर में में ही भगा रहा था यह नजारा लालकुआं हाईवे में क्षेत्रवासियों ने देखा तो हड़कंप मच गया। कार सवार जब कार को लेकर फरार हो गया तो आक्रोशित लोग कोतवाली के सामने एकत्र होकर हंगामा करने लगे। उन्होंने कई बार जाम लगाने का भी प्रयास किया परंतु पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान हाइवे में दोनों तरफ बेरीगेटिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई। अर्ध रात्रि तक मामले में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इधर अपहृत युवती के परिजन कोतवाली में डटे हुए थे !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button