main slideमनोरंजन

हल्दी में जमकर नाचे दूल्हा-दुल्हन !!

विक्रांत मैसी  ने इस साल अपनी लेडी लव शीतल ठाकुर के साथ घर बसाने का फैसला कर लिया है. 14 फरवरी को दोनों ने रजिस्टर मैरिज की थी. रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद आज को दोनों मुंबई में पारंपरिक शादी करेंगे. शादी से पहले की होने वाली रस्में शुरू हो चुकी हैं. हल्दी की तस्वीरें और वीडियो वायरल  हो रहे हैं, जिसमें दूल्हे राजा यानी विक्रांत मैसी खूब ठुमके  लगाते दिखाई दे रहे हैं.

खूब पसीने बहा रही अनुष्का शर्मा !!

विक्रांत मैसी हल्दी की रस्म में जमकर नाचे दूल्हा-दुल्हन – विक्रांत मैसीऔर शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) की शादी से पहले दोनों की हल्दी की रस्म हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में विक्रांत अपनी लेडी लव के साथ जमकर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं.

बेहद निजी होगा शादी का फंक्शन – हल्दी सेरेमनी में विक्रांत व्हाइट आउटफिट में हल्दी में पीले-पीले हुए नजर आ रहे हैं, जबकि शीतल ठाकुर येलो कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. दोनों की शादी बेहद निजी स्तर पर होगी, जिसमें गिने चुने लोगों को ही बुलाया गया है.

साल 2019 में हुई थी सगाई – विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर एक दूसरे के साथ साल 2015 से प्यार के रिश्ते में हैं. दोनों ने साल 2019 में सगाई की थी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि सगाई के बाद दोनों का जल्द शादी का प्लान था, लेकिन कोरोना का वजह से शादी को टालना पड़ा.

विक्रांत-शीतल इस वेब सीरीज में दिखे थे साथ – वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में विक्रांत और शीतल ने साथ काम किया था. विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह प्राची देसाई और राधिका आप्टे के साथ ‘फोरेंसिक’ में दिखाई देंगे. वह सारा अली खान के साथ ‘गैसलाइट’ में भी दिखाई देने वाले हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button