हर कोई एक दूसरे की जिंदगी बचाने में जुटा
लखनऊ। भाजपा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने विकराल रूप ले चुकी महामारी से निपटने के लिए शुक्रवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा मैं सैनिटाइजिंग हेतु ट्रैक्टर सहित 4 नये सैनिटाइजेशन टैंकर नगर निगम को सौंपा, पूर्व में 5 दिये थे, कुल 9 ट्रैक्टर टैंकर सैनेटाईजेशन हेतु विधायक निधि से अब नगरनिगम लखनऊ के पास हो गए। डा0 बोरा ने जानकीपुरम के इंजीनियर कॉलेज चौराहे से हरी झंडी दिखाकर सभी 9 टैंकरों को रवाना किया।
भाजपा विधायक डा0 नीरज बोरा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर जारी है। हर कोई एक दूसरे की जिंदगी बचाने में जुटा है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। डा बोरा ने बताया कि शुक्रवार से ही सभी टैंकर क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करने लगेंगे। पेशे से चिकित्सक विधायक डा0 बोरा ने बताया कि लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अब 9 टैंकर की व्यवस्था हो गई है। जिससे क्षेत्र के सभी 20 वार्डों की हर गली मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा। 7 टैंकर जोन 3 और 2 टैंकर जोन 6 के क्षेत्रों में लगाए गए हैं। गौरतलब हो कि वर्ष 2020 में विधायक डा0 बोरा ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजिंग हेतु ट्रैक्टर सहित पांच सैनिटाइजेशन टैंकर नगर निगम को दिया था।
विधायक डा बोरा ने सभी से कोरोना के बचाव हेतु जारी प्रोटोकॉल का पालन करने एवं मास्क लगाने की अपील की, साथ ही होम आईसोलेशन में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों के घर पर जाकर निःशुल्क दवायें भी पहुंचायी जा रही हैं।
इस मौके पर जोन 3 के जोनल अधिकारी राजेश सिंह, जोन 6 की जोनल अधिकारी प्रज्ञा, सेनेटरी इंस्पेक्टर रूपेंद्र भास्कर, राजस्व निरीक्षक विवेक मिश्रा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, नगर महामंत्री राम औतार कनौजिया, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे, पार्षद रूपाली गुप्ता, पार्षद पृथ्वी गुप्ता, रामकिशोर लोधी, अतुल मिश्रा, अमित सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।