लखनऊ

हरे-भरे पेड़ों की कर रहे कटान

लखनऊ  । बीकेटी फलपट्टी क्षेत्र में वन विभाग,स्थानीय पुलिस व उद्यान विभाग की मिलीभगत से वन माफिया लगातार प्रतिबंधित और हरे-भरे पेड़ों की कटान कर रहे हैं। जिससे फलपट्टी क्षेत्र में लगातार हरियाली कम होती जा रही है, और पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है।उद्यान विभाग की संस्तुति पर वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इन माफियाओं से मिलकर प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों की कटान का परमिट बना देते हैं।यह परमिट नियम कानून ताक पर रखकर इसलिए बनाये जाते हैं। ताकि इन वन माफियाओं पर कोई सवालिया निशान ना खड़ा हो और यह धड़ल्ले से प्रतिबंधित पेड़ काटकर अपनी व संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों की जेबें भरते रहें।
बता दें कि फलपट्टी क्षेत्र के कठवारा गांव में बिना परमिट के ही ठेकेदार ने स्थानीय पुलिस व वन विभाग के जिम्मेदार अफसरों की मिलीभगत से लगभग एक दर्जन से अधिक आम के हरे पेड़ काट लिए हैं।हरे आम के पेड़ों की कटान की जानकारी होने के बाद भी  स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारी अनदेखा करके कोई कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। इससे नागरिकों में तीव्र आक्रोश है।मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद से बिना परमिट के ही हरे भरे आम के पेड़ों को काटने वाला माफिया आम के हरे पेड़ों को काटकर के मौके से रफूचक्कर हो गया।कठवारा पुलिस चौकी के प्रभारी की नजरों के सामने यह लकड़ी माफिया आम के हरे भरे पेड़ों पर आरा चलाता रहा।लेकिन चौकी इंचार्ज मामले से अंजान बने रहे।फलपट्टी क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से लगातार यहां विभिन्न गांवों में हरे पेड़ों का कटान जारी है। फलपट्टी क्षेत्र में अगर इसी प्रकार से हरे पेड़ों का कटान जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जब यह इलाका हरियाली की जगह रेगिस्तान में तब्दील हो जाएगा।और नागरिकों को प्रदूषण से बचाना मुश्किल हो जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button