main slideउत्तराखंडबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

हरिद्वार जिले में साप्ताहिक बंदी लागू

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

जानिए इस दौरान क्या रहेगा खुला और क्या बन्द…..

हरिव्दार रुड़की। जिले में लॉकडाउन के दौरान स्थगित की गई साप्ताहिक बंदी को एक बार फिर से लागू कर दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले के अलग-अलग बाजारों में साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार सी रविशंकर की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में शनिवार और रविवार को जारी किए लॉकडाउन के दौरान साप्ताहिक बंदी के आदेश स्थगित किये गए थे। लेकिन अब फिर से यह आदेश प्रभावी होंगे। जारी आदेश के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी बाजार, व्यवसायिक संस्थान को सप्ताह में एक दिन बन्द रखना अनिवार्य किया गया है और इस दिन सेनेटाइजेशन भी किया जाना अनिवार्य है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार हरिद्वार में शंकर आश्रम चौराहा से रानीपुर मोर का हेड पोस्ट ऑफिस हरिद्वार तक का समस्त बाजार एवं बहादराबाद का समस्त बाजार शनिवार को बंद रहेगा। दूसरी ओर हरिद्वार में शंकर आश्रम चौराहे से लेकर ज्वालापुर कनखल जगजीतपुर आसपास का समस्त बाजार बुधवार को बंद रहेगा। शंकर आश्रम चौराहा से ज्वालापुर कनखल जगजीतपुर के आसपास का समस्त बाजार बुधवार को बंद रहेगा। भगत सिंह चौक से बीएचएल व शिवालिक नगर पालिका परिषद नवोदय नगर रोशनाबाद बहादराबाद का समस्त बाजार गुरुवार को बंद रहेगा। रुड़की नगर निगम तथा रुड़की कैंट का समस्त बाजार बुधवार को, नगर पंचायत लंढोरा का समस्त बाजार गुरुवार, नगरपालिका मंगलोर का समस्त बाजार सोमवार, नगर पंचायत झबरेड़ा का समस्त बाजार सोमवार,तहसील लक्सर का समस्त बाजार सोमवार,नगर पंचायत भगवानपुर का समस्त बाजार सोमवार एवं नगर पंचायत पिरान कलियर का समस्त बाजार बुधवार को बंद रहेगा। साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णता बंद रहेंगे। तथा केवल आवश्यक सेवाएं जैसे दवा की दुकानें फल सब्जी की दुकानें, पेट्रोल पंप गैस एजेंसी, डेरी, होम डिलीवरी, मीट मछली की दुकानें सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक संचालित होंगी ल। प्रात कालीन मॉर्निंग वॉक पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। साप्ताहिक बंदी के दौरान वाहनों के आवागमन पर छूट रहेगी। साप्ताहिक बंदी में संबंधित नगर निगम नगर पालिका परिषद नगर पंचायत के द्वारा बाजारों को सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। सप्ताह के दौरान निर्माण कार्यों से संबंधित गतिविधियां संचालित होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button