हम उन्हें पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं: प्रधानमंत्री मोदी
भोपाल। भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज रविवार को 64वीं पुण्यतिथि है। बाबा साहेब अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी। उनकी पुण्यतिथि को ‘परिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें नमन कर ऋद्धांजलि दी है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बाबा साहेब अंबेडकर को पुण्यतिथि पर देश और समाज हित में किए गए उनके योगदान को स्मरण कर उन्हें विनम्र ऋद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘हम आदि से अंत तक भारतीय हैं-डॉ.भीमराव अम्बेडकर। भारत को अपने अभिनव विचारों से नया प्रकाश व संविधान के माध्यम से सशक्त बनाने वाले, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर कोटिश: नमन! राष्ट्र निर्माण में आपके अभूतपूर्व योगदान के लिए यह देश सदैव ऋणी रहेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने संदेश में कहा ‘भारत के संविधान के शिल्पकार, विधिवेत्ता, महान समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बाबा साहेब अंबेडकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा ‘भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।