हमारे संस्कारों को कोई कमजोरी न समझे
पटना। अरुणाचल प्रदेश में पार्टी के छह विधायकों को तोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल कराए जाने से क्षुब्ध सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने तेवर कड़े कर दिए हैं और इशारों में ही भाजपा को संदेश दे दिया है कि वह उसके संस्कारों को कमजोरी न समझे ।
जदयू के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने आज कहा, “हम जिनके साथ रहते हैं, पूरी इमानदारी से रहते हैं। साजिश नहीं रचते और किसी को धोखा नहीं देते हैं। हम सहयोगी के प्रति ईमानदार रहते हैं लेकिन कोई हमारे संस्कारों को कमजोरी न समझे।” उन्होंने कहा कि वह यह कोशिश करेंगे कि भविष्य में इस तरह का अवसर नहीं आए और कोई पीठ में छुरा भोंक नहीं पाए।
श्री सिंह ने कहा कि वह जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने की दिशा में काम करेंगे और पूरे देश में पार्टी का विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और उनपर कोई उंगली उठाएगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।