अपराधराजनीतिराष्ट्रीय

हमले में मार्क्सवादी कम्युनस्टि पार्टी कार्यकर्ता की मौत !!

केरल के थालास्सेरी जिले के पास पूनोल में सोमवार तड़के एक अज्ञात गिरोह के किए हमले में मार्क्सवादी कम्युनस्टि पार्टी (माकपा) कार्यकर्ता की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान न्यू माहे के समीप स्थित पूनोल निवासी के हरिदासन (54) के रूप में हुई है, जो पेशे से एक मछुआरा है। उसके परिवार में पत्नी मिनी के अलावा दो बेटियां हैं।

चुनावी जंग को 80 बनाम 20 फीसदी की लड़ाई बताया- सीएम योगी आदित्यनाथ !!

उन्होंने बताया कि हरिदास पर उस समय हमला हुआ जब वह मछली पकड़कर घर लौट रहा था। जब वह अपने घर पहुंचने ही वाला ही था, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। हरिदास की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने थालास्सेरी को-ऑपरेटिव अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित दिया।

कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या

दूसरी तरफ, कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के 23 वर्षीय कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद एहतियातन शहर में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस ने बताया कि भारती कॉलोनी की रवि वर्मा गली में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने हर्षा नामक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह शहर, बेंगलुरू से करीब 250 किलोमीटर दूर है, जहां हाल ही में हिजाब पहनने को लेकर कुछ महाविद्यालयों में विवाद उत्पन्न हो गया था। हालांकि, रविवार को हुई हत्या के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई थी कहा-सुनी

माकपा के सूत्रों ने कहा है कि गत सात फरवरी को पूनोल के एक मंदिर में आयोजित समारोह के दौरान माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच एक कहा-सुनी हुई थी, संदेह है कि हत्या उसी को लेकर हुई है। माकपा के जिला सचिव एम वी जयराजन ने हमले के पीछे आरएसएस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button