उत्तर प्रदेश
हनुमानगढ़ी की शाखा है पटना का महावीर मंदिर

अयोध्या : ताजा विवाद बिहार के पटना स्थित महावीर मंदिर को लेकर है. इस विवाद के केंद्र में पटना के पूर्व एसएसपी और अयोध्या के इतिहास पर किताब लिखने वाले किशोर कुणाल और अयोध्या में हनुमानगढ़ी के धर्माचार्य और गद्दी नशीन अयोध्या हैं. हनुमान गढ़ी का आरोप है कि पंच रामानंदी अखाड़ा, हनुमानगढ़ी से ही पटना के महावीर मंदिर का संचालन होता था जबकि पटना के एसएसपी रहते किशोर कुणाल ने साजिश कर महावीर मंदिर को अपने अधिकार में ले लिया. तभी से वहां पुजारियों और हनुमानगढ़ी से जुड़े महंतों का वर्चस्व खत्म हो गया है.