हद से ज्यादा बोल्ड हुईं लोलिता भाभी

नई दिल्ली: लोलिता भाभी यानी आभा पॉल सोशल मीडिया पर अपने हुस्न से आग लगाती रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. अब आभा पॉल ने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर कर दी है जिससे इंटरनेट पर बवाल मच गया है. फोटो में आभा पॉल का बोल्ड अंदाज देख फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
आभा पॉल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह हद से ज्यादा बोल्ड नजर आ रही हैं. वह व्हाइट कलर की ब्रा पहने हुए दिख रही हैं और उन्होंने ऊपर से ट्रांसपेरेंट टॉप पहना है. आभा पॉल कैमरे की तरफ पीठ करके बैठी हुईं हैं. उन्होंने दोनों हाथों को ऊपर करके अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट किया है जिससे सनसनी मच गई है.
एक्ट्रेस ने अपने बालों को बांधा हुआ है और बेहद बोल्ड पोज में फोटो क्लिक करवाई है जिसे देखकर फैंस के दिलों में खलबली मच गई है. उनकी इस फोटो को जमकर लाइक किया जा रहा है. आभा ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सैटरडे वाइब्स. अब इस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, गॉर्जस. दूसरे ने कमेंट किया, बहुत दिनों के बाद. किसी ने लिखा, ऑसम भाभी.
बताते चलें कि आभा पॉल बोल्ड वेब सीरीज की क्वीन मानी जाती हैं. उन्होंने कई वेब सीरीज में जमकर बोल्ड सीन दिए हैं. उनकी वेब सीरीज ‘लोलिता पीजी हाउस’काफी चर्चा में रही. इस सीरीज में उन्होंने लोलिता भाभी का किरदार निभाया था और एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन्स देकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा आभा पॉल ‘नमकीन 2’ , ‘गंदी बात’ , ‘मस्तराम’ और ‘हाय तौबा ‘ जैसी सीरीज में काम कर चुकी हैं.