अंतराष्ट्रीयअपराध
और भाई-बहनों की कर दी हत्या..
लाहौर – अगर यह कहा जाए कि पबजी गेम नहीं एक नशा है, तो शायद गलत नहीं होगा. क्योंकि हालात कुछ ऐसे ही हैं. कभी रिपोर्ट सामने आ रही है कि पबजी गेम के लिए मोबाइल खरीदने के लिए किसी बच्चे ने पिता के अकाउंट से पैसे चोरी कर लिए, तो किसी पैसे नहीं मिलने पर सुसाइड कर ली. अब एक रिपोर्ट ऐसी आ रही है जो वाकई हैरान करने वाली है. पाकिस्तान में पबजी की सनक में एक शख्स हत्यारा बन बैठा. शख्स ने अपनी मां और तीन भाई-बहनों की हत्या कर दी. लाहौर की पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि उसने एक महिला डॉक्टर और उसके तीन बच्चों की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. इन चारों की लाश लाहौर के गज्जुमता में उनके घर से मिली. उन्हें गोली मारी गई थी. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान महिला का बेटा जैन इस हत्याकांड का दोषी निकला.