अंतराष्ट्रीय

हट्टे-कट्टे गार्ड को भूत ने पटक-पटक के मारा

कोलंबिया : क्या आप भूत-प्रेत में यकीन करते हैं? दुनिया में कई लोग हैं जिनका ये मानना है कि भूत-प्रेत सब मन का वहम है. ऐसी कोई चीज नहीं होती है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका मानना है कि जैसे भगवान होते हैं वैसे ही दुनिया में बुरी शक्तियां भी मौजूद हैं. कई बार आपके सामने कुछ ऐसे वीडियोज आते हैं, जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन नहीं हो पाता. तब लगता है कि ये नॉर्मल नहीं है. इसके पीछे किसी तरह की सुपरनेचुरल पावर है.

हाल ही में ऐसा ही एक अनुभव कोलंबिया के मेयर को हुआ. कोलंबिया के आर्मेनिया शहर में मेयर जोस मैनुअल रियोस मोरालेस ने अपने ऑफिस के सीसीटीवी में कैद हुए एक वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया. मेयर का दावा है कि वीडियो में हुई घटना भुत जिम्मेदार है. इस वीडियो के आधार पर मेयर ने दावा किया कि उनके ऑफिस के गार्ड के ऊपर एक भूत ने अटैक किया. इस वीडियो में दिख रही चीजों के पीछे भूत का हाथ है.

मेयर द्वारा शेयर वीडियो में एक गार्ड हवा में उछलते नजर आया. शुरुआत में गार्ड से ऑफिस के गलियारे में चलता नजर आया. लेकिन अचानक वो हवा में उछलते हुए किनारे दीवार से टकराया. इसके बाद उसपर किसी ने हाथ-पैर खींचते हुए अटैक किया. इस वीडियो में गार्ड पीटते नजर तो आया लेकिन उसपर अटैक करने वाला दिखाई नहीं दिया. कोई अदृश्य चीज उसे मारती नजर आ रही थी.
मेयर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘मैं आज इस वीडियो को आपके साथ शेयर करना चाहता हूं, इस बात पर जोर देते हुए कि महापौर के रूप में, मैं स्वीकार करता हूं कि विश्वास में अचूक शक्ति होती है।’ इसके साथ ही उन्होंने पैरानॉर्मल एक्टिविटी को लेकर कई तरह की बातें लिखी. ये वीडियो वायरल हो रहा है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button