उत्तर प्रदेश

हजारिका उत्तरी आयरिश और इंग्लिश चैनलों को पार करने का प्रयास करेंगे

गुवाहाटी । अनुभवी तैराक एल्विस अली हजारिका ने शनिवार को घोषणा की कि वह अपने साथी रिमो साहा के साथ अगले साल उत्तरी आयरिश चैनल और 2023 में इंग्लिश चैनल को पार करने की कोशिश करेंगे।

असम का यह तैराक सितंबर 2022 में बंगाल के अपने साथी के साथ उत्तरी आयरिश चैनल को पार करने का प्रयास करेगा। इंग्लिश चैनल को पार करने का उनका प्रयास 2023 में शुरू होगा।

हजारिका ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मेरे रिले पार्टनर रिमो साहा और मैं अगले साल सितंबर में उत्तरी आयरिश चैनल को पार करने का प्रयास करने जा रहे हैं।’’

इन दोनों को 17 से 22 सितंबर के बीच की तारीखें आवंटित की गयी हैं और वे 12-16 घंटे की अवधि में 42 किलोमीटर की दूरी पूरी करेंगे।

इस पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक ने कहा, ‘‘अगले साल (2023) हम मार्च के महीने में इंग्लिश चैनल को पार करने की योजना बना रहे हैं।’’

हजारिका 2018 में अपने पहले प्रयास में इंग्लिश चैनल को पार करने में नाकाम रहे थे। यह उनका दूसरा प्रयास होगा।

साहा इससे पहले इंग्लिश चैनल को सफलतापूर्वक पार कर चुके हैं।

हजारिका ने कहा, ‘‘हम दोनों तैराक इसे कोविड-19 नायकों को समर्पित करेंगे, जिन्होंने लाखों लोगों की जान बचायी और वायरस से लड़ाई लड़ी है।’’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button