main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

हजरतगंज कोतवाली में कांग्रेस नेता ने टीवी चौनल के मालिक समेत बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ थाने में दी तहरीर

लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत पर कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और एक टीवी चौनल के मालिक और एंकर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है। यह तहरीर कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने हजरतगंज कोतवाली में दी है। अंशु अवस्थी ने कहा है, कि कुछ मीडिया चौनलों पर जिस तरह जहर बोया जा रहा है। उसी की कीमत कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। यदि इस पर ध्यान नही दिया गया और इसे नही रोका गया, तो आगे न जाने कितने राजीव त्यागी को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ेगी। ऐसी घटना भविष्य में न हो इसके लिए इस पर वैधानिक कार्यवाही होनी चाहिए। न्यूज चौनल के मालिक, एंकर और भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा और अन्य पर हत्या, सार्वजनिक स्थल पर अपमानित करने, आवाज दबाने, नकली हिंदू बताकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और किसी की निजता पर हमले का मुकदमा दर्ज कराने के लिए लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी की गिनती उत्तर प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेताओं में होती थी। वे अक्सर टीवी चौनलों पर डिबेट में आया करते थे। बहस के दौरान वे कई बार आक्रोश में आ जाया करते थे। जिस दिन उनकी तबियत खराब हुई उस समय शाम को भी 5 बजे वे एक टीवी चौनल पर डिबेट में बैठे थे। हालांकि उस वक्त उन्हें हल्की परेशानी महसूस हुई थी। मगर वह स्वस्थ थे। इसी बीच शाम होते -होते यह बुरी खबर आ गई, कि उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है। उन्हें कौशांबी के यशोदा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button