सड़क हादसों में दो की मौत, तीन घायल
एटा । विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। इनमें से एक को रेफर किया गया है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी संजू गुरुवार की शाम जीटी रोड पर जा रहा था, तभी वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इस युवक को तत्काल ही जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया। शुक्रवार रात घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
थाना पिलुआ क्षेत्र के अंतर्गत 30 वर्षीय धीरेंद्र निवासी नगला गदुआ थाना क्षेत्र पिलुआ बाइक से बाइपास पर जा रहा था, तभी वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले आई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मचा है।
वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर के निकट सुखवीर अपनी बाइक से जा रहा था, तभी किसी वाहन की चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला रैवाड़ी निवासी विजय सिंह बाइक से मलावन जा रहा था। आसपुर के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वह घायल हुआ है। विजेंद्र निवासी अवागढ़ बाइक से एटा आ रहा था, तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में विजेंद्र घायल हुआ है, जबकि दूसरे बाइक सवार को चोटें नहीं आईं। घायल को जिला अस्पताल लाया गया।