सड़क हादसों में दो की गई जान, चार घायल
आजमगढ़ । जिले के तीन थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं में वृद्ध समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र के सतैनी गांव के समीप रविवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक बाइक पर जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र दूधौरा गांव निवासी सोनू पुत्र सदरुद्दीन (25) व दूसरी बाइक पर बरदह थाना क्षेत्र के सतैनी गांव निवासी अमित पुत्र राजेश गौतम (18), ऋषिकेश पुत्र जियालाल गौतम (22) सवार थे। हादसे में घायल तीनों को बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। अमित व ऋषिकेश को जौनपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया थाना। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सदरुद्दीन की तहरीर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव के रहने वाले पंजदिन (65) रविवार की दोपहर घर से पैदल कहीं जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। स्वजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी बाजार के पास सोमवार को दो बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नरहरपुर गांव निवासी रविकांत प्रजापति (20) पुत्र सुमन बाइक से फरिहा से घर वापस लौट रहे थे कि कोटिला निवासी शफात (22) पुत्र नियाज की बाइक से टक्कर हो गई।