उत्तर प्रदेश

सड़क हादसों में आधा दजर्न से अधिक घायल

फतेहपुर । अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतगर्त हुए सड़क हादसों के दौरान आधा दजर्न से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार खागा कस्बा निवासी राजा सिंह का 50 वषीर्य पुत्र इंद्रपाल गांव के ही वीरेन व डब्लू के साथ मोटरसाइकिल से किशनपुर कस्बा में चल रहा मेला देखने गया था। बताते हैं कि देर रात वापस लौटते समय जैसे यह लोग खागा कोतवाली के कटोघन टोल प्लाजा पहुंचे तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गए। इसी प्रकार खागा कोतवाली के ही पुराइन गांव निवासी जगदेव का पुत्र रामखेलावन गांव के ही टेनी के साथ किशनपुर कस्बा मेला देखने गया था। वापस लौटते समय जब यह लोग किशनपुर थाने के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गए। उधर इलाहाबाद जनपद के थाना धूमनगंज मोहल्ला निमसारी निवासी राजेश सोनकर का 18 वषीर्य पुत्र अंकित सोनकर मोटरसाइकिल से फतेहपुर जनपद किसी काम से आया था। वापस लौटते समय हाईवे में अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। वही ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी नागेंद्र पुत्र फूलचंद्र मागर् दुघर्टना में घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने नागेंद्र की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button