‘ सड़क से हटा लिए जाएंगे सभी टोल प्लाजा(toll plazas)

नई दिल्लीः बीते कुछ सालों में जो काम सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने किया है, उतना शायद पहले कभी नहीं किया गया. इसका पूरा क्रेडिट जाता है केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को. गडकरी लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं और सड़क से लेकर सुरक्षा तक सभी कामों को पुख्ता करने पर जोरदार ध्यान दे रहे हैं. अब नितिन गडकरी ने संसद में कहा है कि सरकार जल्द जीपीएस आधारित टोल ट्रैकिंग सिस्टम लाने वाली है जिसके बाद जनता को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टोल (toll plazas) की राशि GPS इमेजिंग के जरिए वसूली जाएगी.
रोड ट्रांसपोर्ट एंड हईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में सभी टोल प्लाजा हटा लिए जाएंगे, इसका मतलब है कि अब सड़क पर कोई टोल लेन नहीं होगी. वाहन से टोल वसूल करने के लिएजीपीएस पर आधारित ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है. इसमें जैसे ही आप टोल प्लाजा पार करेंगे, वैसे ही आपके बैंक खाते से टोल की राशि काट ली जाएगी. इसके लिए सरकार बहुत जल्द एक नीति लेकर आने वाली है.
जीपीएस इमेज के जरिए वसूला जाएगा टोल
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “भारत में टोल प्लाजा की जगह पर जीपीएसबेस्ड ट्रैकिंग सिस्टम लाने के लिए हम नई पॉलिसी लेकर आने वाले हैं. इसका मतलब टोल कलेक्शन अब जीपीएसके जरिए होगा. टोल टैक्स का कलेक्शन अब जीपीएस के माध्यम से होगा.” ट्विटर पर गडकरी ने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए नेशनल हाईवे पर हर 60 किमी में एक टोल प्लाजा होगा, इसके अलावा बीच में मिलने वाले सभी टोल अगले तीन महीनें में हटा लिए जाएंगे. गौरतलब है कि टोल की प्रक्रिया पहले से बहुत आसान और कम समय लेने वाली हो गई है, टोल हट जाएंगे तो यात्रियों को कहीं रुकना ही नहीं पड़ेगा.