main slideउत्तर प्रदेश
स्वामी प्रसाद मौर्य के बिना पहली बार सदन में उतरेगी BSP, UP विधानसभा सत्र आज से
लखनऊ.यूपी विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। रविवार को विधानसभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से सहयोग की अपील की। वहींं, साढ़े 4 साल के कार्यकाल में पहली बार बसपा स्वामी प्रसाद मौर्या के नेतृत्व में विधानसभा में नहीं उतरेगी। उनकी जगह बसपा के नए नेता विधानमंडल दल गया चरण दिनकर मोर्चा संभालेंगे। निधन की सूचना के बाद स्थगित हो जाएगी विधानसभा…
– पिछले बजट सत्र के बाद से कुछ विधायकों और पूर्व विधायकों के निधन की सूचना आज सदन में दी जाएगी।
– इसके बाद सदन के सदस्य मौन रखेंगे।
– इसके कुछ देर बाद सदन स्थगित कर दिया जाएगा।
ये होगा सदन का शेड्यूल
– 22 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र में पहले दिन को निधन के निर्देश दिए जाएंगे।
– 23 अगस्त को दोपहर 12.20 बजे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
– 24 अगस्त को बजट पर चर्चा और मतदान होगा।
– कार्य मंत्रणा की बैठक में तय हुआ है कि 25 अगस्त से 28 अगस्त तक विधायी कार्य नहीं होंगे।
– 29 और 30 अगस्त को विधायी काम होंगे।
– 23 अगस्त को दोपहर 12.20 बजे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
– 24 अगस्त को बजट पर चर्चा और मतदान होगा।
– कार्य मंत्रणा की बैठक में तय हुआ है कि 25 अगस्त से 28 अगस्त तक विधायी कार्य नहीं होंगे।
– 29 और 30 अगस्त को विधायी काम होंगे।
4 बिल पेश किए जाएंगे
– इस मानसून सत्र में 4 बिल पेश किए जाएंगे।
– इसमें अपार्टमेंट बिल, जीएसटी बिल और जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के अविश्वास प्रस्ताव में भी संशोधन बिल आएगा।
– साथ ही एक्स सीएम के बंगले बचाने के लिए यूपी मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्ण उपबंध) (संशोधन) बिल लाया जाएगा।
– दरअसल, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के छह पूर्व एक्स सीएम के बंगले दो महीने के अन्दर खाली कराने के आदेश दिए हैं।
– अब इस बिल के जरिये एक्स सीएम के बंगलों के आवंटन को कानूनी रूप दिया जाएगा।
– इसी बिल के जरिए सीएम और मंत्रियों के सैलरी बढ़ने का भी प्रावधान होगा।
– इसमें अपार्टमेंट बिल, जीएसटी बिल और जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के अविश्वास प्रस्ताव में भी संशोधन बिल आएगा।
– साथ ही एक्स सीएम के बंगले बचाने के लिए यूपी मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्ण उपबंध) (संशोधन) बिल लाया जाएगा।
– दरअसल, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के छह पूर्व एक्स सीएम के बंगले दो महीने के अन्दर खाली कराने के आदेश दिए हैं।
– अब इस बिल के जरिये एक्स सीएम के बंगलों के आवंटन को कानूनी रूप दिया जाएगा।
– इसी बिल के जरिए सीएम और मंत्रियों के सैलरी बढ़ने का भी प्रावधान होगा।
ये मुद्दे उठाएंगे विरोधी
– बजट सत्र से मानसून सत्र के बीच सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे विरोधियों ने तैयार कर लिए हैं।
– भाजपा जहाँ बुलंदशहर का मामला उठा कर कानून व्यवस्था बिगड़ने पर सरकार पर हमला करेगी।
– भाजपा जहाँ बुलंदशहर का मामला उठा कर कानून व्यवस्था बिगड़ने पर सरकार पर हमला करेगी।
– वहींं, भाजपा नेता विधानमंडल दल सुरेश खन्ना का कहना है कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर कानून व्यवस्था तक हर मोर्चे पर विफल है।
– कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर का कहना है कि मथुरा कांंड की परतें खोलने के लिए कांग्रेस यह मुद्दा सदन में उठाएगी।
– कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर का कहना है कि मथुरा कांंड की परतें खोलने के लिए कांग्रेस यह मुद्दा सदन में उठाएगी।