स्पेशल टीम ने मुंबई के शार्प शूटर को पकड़ा

उदयपुर:उदयपुर पुलिस की जिला विशेष दल, अंबामाता थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में मुंबई के शार्प शूटर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों का कनेक्शन दुबई से है और वे प्रतापगढ़ जेल में बंद फैजल नाम के कैदी को मारने की फिराक में थे.
मामले का खुलासा करते हुए अंबामाता थानाधिकारी सुनील टेलर ने बताया कि अजमेर एसओजी से उदयपुर पुलिस को एक सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि परवेज नाम का मुंबई का एक शार्प शूटर उदयपुर में आया हुआ है. वह यहां पर असलेन के साथ मिल कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इस पर पुलिस की डीएसटी,अम्बामाता थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मल्लातलाई इलाके से दोनों बदमाशों को दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस और एक वरना कार भी जब्त की है.
पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों बादमाश प्रतापगढ़ जेल में हत्या के आरोप में बंद फैजल को मारने की फिराक में थे. आरोपियों ने बताया कि फैजल और मूसा के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. मूसा ने फैजल को मारने के लिए 20 लाख रुपए की सुपारी दी थी। सुपारी की पहली किस्त उन्हें मिल भी गई थी. उसी राशि से उन्होंने पिस्टल खरीदी है, जिससे दो फायर कर उन्होंने उसकी जांच भी कर ली, लेकिन आरोपी अपनी साजिश को अंजाम तक पहुंचते उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ा लिया.
पुलिस के सामने आरोपी परवेज ने बताया कि पहले तो वे फैजल को मारने की योजना बनाते और जरूत पड़ने पर मुंबई से ही कुछ लोगों को बुलाकर फैजल की हत्या करवा देते. फैजल की हत्या करने के लिए बदमाशों को सुपारी देने वाले मूसा का दुबई में कांच के कारोबार है और वह प्रतापगढ़ जेल में बंद फैजल का रिश्तेदार है. कुछ समय पहले किसी बात को लेकर दोंनो परिवारों के बीच विवाद हुआ था। उस समय से इनके बीच आपसी रंजिश चल रही हैं.