मनोरंजन

‘स्पाइरमैन- नो वे होम’ का देशभर के इतने स्क्रीन्स पर कब्जा

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा’ के पहले भाग से पैन इंडिया स्टार बनने की कोशिशें फीकी होती दिख रही हैं। और, एक भारतीय सितारे की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की नई फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ ने। फिल्म ने देश के करीब सवा तीन हजार स्क्रीन्स पर कब्जा कर लिया है और हर राज्य में हर दिन इस फिल्म को दिखाने के लिए नए सिनेमाघर लगातार जुड़ते जा रहे हैं। खबर ये भी है कि सिनेमाघर मालिक अगले हफ्ते रिलीज होने वाली रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ के लिए भी अपने स्क्रीन्स की संख्या घटाने को तैयार नहीं है। यानी कि फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ को लेकर अभी अगले शुक्रवार भी खूब हंगामा होने वाला है। देश में किसी हॉलीवुड फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ ने नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद से खुले सिनेमाघरों में हिंदी फिल्में बनाने वाले अपने हिसाब से फिल्में रिलीज करना चाह रहे हैं। सिनेमाघर चलाने वाले कहते हैं कि फिल्में बनाने वाले और इन्हें वितरित करने वाले सोने की मुर्गी एक बार में ही हजम करना चाह रहे हैं। ऐसा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज से पहले भी हुआ था और इसी चक्कर में अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा छूने से चूक गई। अब यही हाल रणवीर की फिल्म ‘83’ में भी होता दिख रहा है। दोनों फिल्मों की निर्माता कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ही है। पिछली बार फिल्म वितरकों और सिनेमाघर वालों ने झक मारकर रिलायंस की बात मान ली थी लेकिन इस बार पासा पलट चुका है।
फिल्म ‘83’ के ठीक हफ्ता भर पहले रिलीज हुई फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ ने भारत में फिल्म कारोबार का बाजार ही बदल दिया है। ये फिल्म देश में अब तक रिलीज हुई अंग्रेजी फिल्मों में से सबसे ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गुरुवार तक ये फिल्म देश के 3264 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही थी। और, इसमें आने वाले रविवार तक लगातार बढ़ोत्तरी होते जाने की उम्मीद दिख रही है। जिस तरह से गुरुवार को देश भर में सुबह 6 बजे से सिनेमाघरों में दर्शक इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं, उसने हिंदी फिल्म निर्माताओं की नींद उडा दी है।  फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ से पहले भारत में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर मार्वल की ही फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ रिलीज हुई थी। 2019 में रिलीज हुई ये फिल्म 2845 स्क्रीन्स पर एक साथ दिखाई गई थी। फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ ने इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस फिल्म की ओपनिंग भी इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग होने की पूरी संभावना है। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने इस साल करीब 21 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ ने एडवांस बुकिंग में ही करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button