खेल

स्टेडियम में प्रवेश की नहीं मिलेगी अनुमति- गांगुली

नई दिल्ली –  भारत-वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए 75 प्रतिशत दर्शकों के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति बंगाल सरकार ने भले ही दे दी हो लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसके पक्ष में नहीं हैं।

बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि ईडन गार्डेंस में दर्शकों के बिना ही मैच होंगे। सौरव गांगुली ने एक साक्षात्कार में कहा- ‘हम तीन टी-20 मैचों के लिए ईडन में दर्शकों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहे। आम जनता के लिए कोई टिकट नहीं होगा। केवल बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारियों और विभिन्न इकाइइयों के प्रतिनिधियों को अनुमति होगी।

किसी भी दंडात्मक कार्रवाई पर लगाई रोक – सुप्रीम कोर्ट

दादा ने आगे कहा- कोरोना के समय हम खिलाड़ियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं कर सकते। दर्शकों को अनुमति देकर खिलाड़ि के स्वास्थ्य का जोखिम नहीं उठा सकते।और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई सदस्य सीरीज शुरू होने से पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोलकाता में टी20 सीरीज के मैच 16, 18 व 20 फरवरी को होने हैं।

इससे पहले बंगाल सरकार की ओर से खेलों को लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया था कि सभी इंडोर व आउटडोर खेल गतिविधियों में 75 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति होगी। ये तादाद स्टेडियम की क्षमता के अनुसार होंगे।

हालांकि सौरव गांगुली की इस स्टेटमेंट के बाद क्रिकेट फैंस में मायूसी होगी। आपको बता दें कि बुधवार को टीम इंडिया के चार खिलाड़ी समेत सात सदस्य कोविड पाजिटिव पाए गए थे। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और सारे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे मैचों का आयोजन 6, 9 और 11 फरवरी को किए जाएंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button