अंतराष्ट्रीयव्यापार
स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स को अमेरिका से 17 लाख डॉलर का ऑर्डर
नई दिल्ली। वाहन कलपुर्जा कंपनी स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स को अमेरिका से 17 लाख डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) का निर्यात ऑर्डर मिला है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे अमेरिका से 1,10,000 व्हील्स का ऑर्डर मिला है। कंपनी इस ऑर्डर को अपने चेन्नई कारखाने से सितंबर और अक्टूबर के दौरान पूरा करेगी। इस ऑर्डर का मूल्य 17 लाख डॉलर है। कंपनी ने कहा कि अब बाजार में स्थिरता आ रही और उसे अन्य नियमित ग्राहकों से इसी तरह के और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।