uncategrized

स्कूल की छत गिरने से 25 छात्र घायल

सोनीपत:हरियाणा में सोनीपत के गन्नौर में गुरुवार को एक स्कूल में निर्माणाधीन क्लासरूम की छत गिरने से 25 छात्र घायल हो गए। इस हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायल छात्रों को इलाज के लिए गन्नौर सामुदायिक केंद्र में भेजा गया। इनमें से पांच छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें खानपुर के पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

सीएमओ गन्नौर राजकिशोर ने कहा कि एक स्कूल में आज एक क्लासरूम की निर्माणाधीन छत गिरने से कई छात्र घायल हो गए। करीब 25 बच्चे और 3 मजदूर अस्पताल में लाया गया था, जिनमें से 5 बच्चों को रेफर कर दिया गया है और बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button