बिहार में सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज…
बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर लगाई गई पाबंदियों पर रविवार को फैसला होगा। इसको लेकर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई है। वर्तमान में लागू पाबंदियां छह फरवरी तक के लिए ही प्रभावी हैं। सात से राज्य में पाबंदियों पर छूट मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इसका अंतिम फैसला सीएमजी की बैठक में ही लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं उच्च स्तरीय बैठक कर इस पर निर्णय लेंगे। इस बैठक के रविवार दोपहर में होने की संभावना है। शिक्षा विभाग और शैक्षणिक संस्थानों से भी स्कूल-कॉलेज खोले जाने पर मंतव्य लिया गया है। स्कूल-कॉलेज खोलने पर विभाग ने भी अपना विचार रख दिया है। कोरोना संक्रमण में काफी कमी के मद्देनजर संभावना जताई जा रही है कि स्कूलों-कॉलेजों को खोल दिया जाएगा। हालांकि सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत मिलेगी या चरणवार सभी को खोला जाएगा। इस पर भी अंतिम फैसला सीएमजी की बैठक में ही होगा।
जानें राजा भैया के पत्नी के पास गहने ही नहीं