सौतेले भाई से अफेयर बनी हत्या की वजह

: शीना बोरा हत्याकांड केस में एक नया ट्विस्ट आ गया है. इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी जो कई सालों से जेल की सलाखों में कैद हैं उसने एक सनसनीखेज दावा किया है. इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि शीना बोरा जिंदा है और कश्मीर में है. जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय जांच एजेंसी को एक पत्र लिखकर शीना बोरा को खोजने की बात कही है. अचानक से एक लड़की की गुमशुदगी फिर हत्या, उसकी मां पर बेटी की हत्या का आरोप ये सब एक थ्रिलर फिल्म की कहानी जैसा है. आइए जानते हैं शीना बोरा हत्याकांड की पूरी कहानी.
शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी और उनके पहले पति की बेटी थीं. पति से अलग होने के बाद इंद्राणी मीडिया बैरन रहे पीटर मुखर्जी के साथ रिश्ते में थीं. शीना भी पीटर और इंद्राणी के साथ ही रहती थी. शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ था जब इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पकड़ा. पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने खुलासा किया है कि इंद्राणी मुखर्जी ने 2012 में शीना बोरा का गला घोंट दिया था, जिसे वह अपनी बहन कहती थी. ड्राइवर ने पुलिस को बताया था कि इंद्राणी ने शीना बोरा के शव को जला दिया गया और पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में फेंक दिया गया था. ड्राइवर के खुलासे के बाद मुंबई पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी को सर्विलांस पर रखा और 2015 में उसे गिरफ्तार किया गया.
इंद्राणी मुखर्जी के बाद शीना बोरा हत्याकांड में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में पीटर मुखर्जी को भी हिरासत में लिया गया. हालांकि उन्हें जल्द ही जमानत मिल गई. शीना बोरा की हत्या सौतेले भाई से प्रेम प्रसंग और संपत्ति विवाद के कारण हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी की पहली पत्नी से हुए बेटे जिसका नाम राहुल है, उससे शीना बोरा का लव अफेयर चल रहा है. अपने ही सौतेले भाई से शीना के लव अफेयर की बात से इंद्राणी और पीटर नाखुश थे.
सौतेले भाई से लव अफेयर के कारण ही इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी ही बेटी की हत्या को अंजाम दिया था. यह एक तरह से हाई प्रोफाइल ऑनर किलिंग का केस है. पहले शीना की गला घोंटकर हत्या की गई, फिर उसके शव को जलाया गया और बाद में कंकाल को मुंबई से दूर रायगढ़ के जंगलों में फेंक दिया गया. इंद्राणी के ड्राइवर ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा था, इंद्राणी ने बहाने से शीना को मिलने के लिए बुलाया और जब वो आई तो उसे कार में जबरन बैठाकर ले गए. कार में शीना बोरा, इंद्राणी मुखर्जी, ड्राइवर श्याम और इंद्राणी का पूर्व पति संजीव खन्ना भी थे. उन्होंने कार में ही शीना का गला घोट कर हत्या कर दी थी. हत्या के अगले दिन सुबह शीना बोरा की लाश को रायगढ़ के जंगल में ले जाया गया और वहां पेट्रोल डालकर जला दिया गया.
ड्राइवर के बयान के बाद इंद्राणी मुखर्जी के पहले पति संजीव खन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार किया और सभी ने अपने गुनाह को कुबूल कर लिया. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब इंद्राणी के दूसरे पति पीटर मुखर्जी ने कहा कि शीना उसकी बेटी नहीं बल्कि छोटी बहन है. वह अपने 13 साल के वैवाहिक जीवन में यही जानते थे कि शीना, इंद्राणी की छोटी बहन है. पीटर मुखर्जी का कहना था, “शीना का मेरे बेटे राहुल के साथ अफेयर था जो कि इंद्रणी को पसंद नहीं था. पीटर ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि शीना इंद्राणी की बहन थी और इस बात की कोई खबर नहीं थी कि शीना इंद्राणी की बेटी थी जो कि उनके पहले शादी से जन्मी थी.
पीटर मुखर्जी ने अपने बयान में कहा था कि 20212 के बाद से ही शीना बोरा गायब थी. उन्होंने इस बारे में कई बार इंद्राणी से पूछा तो जवाब मिला कि वो पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई है. पुलिस के बाद में इस मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दी गई. जांच एजेंसी के मुताबिक, शीना की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह मुंबई में एक फ्लैट की मांग कर रही थी. सीबीआई के आरोप पत्र में कहा गया है कि शीना बोरा अपनी मां को ब्लैकमेल कर रही थी.
इस केस में सीबीआई ने कोर्ट में 52 गवाह पेश किए थे. इस केस की सुनवाई के दौरान ही पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी का तलाक हो गया था. जांच के बाद 6 फरवरी 2020 को कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को जमानत दे दी थी. कोर्ट ने कहा था कि पीटर का इस मामले में से कोई संबंध नही हैं. हालांकि इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी अब तक जेल की सलाखों में बंद है.