सौंदर्यीकरण के लिए तोड़ा गया प्राचीन हनुमान मंदिर, भाजपा ने आप को ठहराया जिम्मेदार
नई दिल्ली। दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक मेन मार्केट के क्षेत्र में प्राचीन हनुमान मंदिर को आज तड़के सुबह तकरीबन 4:00 बजे दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा तोड़ दिया गया। दरअसल, चांदनी चौक मेन मार्केट में इन दिनों सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। जिसके चलते चांदनी चौक मेन मार्केट में पैदल चलने के रास्ते को डेवलप किया जा रहा है, लेकिन रास्ते को डेवलप करने के दौरान चांदनी चौक मेन मार्केट में नील कटरे के बाहर हनुमान मंदिर के स्थित होने की वजह से सौंदर्यीकरण के काम को पूरा करने में दिक्कतें सामने आ रही थीं। जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मंदिर को तोड़ दिया गया है।
राजधानी दिल्ली में इस पूरे मामले को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। स्थानीय पार्षद रवि कप्तान ने कहा कि दिल्ली सरकार सौंदर्यीकरण के नाम पर पिक एंड चूज की राजनीति कर रही है। जहां एक तरफ शीशगंज गुरुद्वारा को भाई मती दास चौक पर अतिरिक्त जगह दी गई है, वहीं दूसरी तरफ हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करते हुए दिल्ली सरकार ने हनुमान मंदिर को तोड़ दिया है। जबकि हनुमान मंदिर लगभग 100 साल पुराना था और यहां पर रह रहे लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ था। पंजाब चुनावों के मद्देनजर दिल्ली सरकार राजनीति कर रही है। जिसके चलते गुरुद्वारे को अतिरिक्त जमीन दी गई, ताकि पंजाब चुनाव में दिल्ली सरकार इसका फायदा उठा सके। स्थानीय पार्षद होने के नाते मेरे से इस पूरे मामले में किसी प्रकार की कोई बात नहीं की गई।