टेक-गैजेट

सोशल मीडिया पर आम आदमी ही है शहंशाह

यदि यह कहा जाए तो सोशल मीडिया नई जेनरेशन का चौपाल हो गया है तो गलत नहीं होगा। सोशल मीडिया पर हम और आप हर रोज फोटो-वीडियो समेत तमाम तरह के कंटेंट शेयर कर रहे हैं। यहां चौकाने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया आम आदमी के भरोसे जिंदा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर 79 फीसदी कंटेंट आम लोग ही तैयार कर रहे हैं। बता दें कि साल 2013 में यह आंकड़ा महज आठ फीसदी था। 

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट ने की पुष्टि

sonali fogat on tiktok
sonali fogat on tiktok

सोशल मीडिया पर कंटेंट पोस्ट होने का आंकड़ा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के इंटरनेट इंस्टीट्यूट ने जारी किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हम फेसबुक, हेल्लो, टिकटॉक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जो कंटेंट आप देख रहे हैं उनमें से 79 फीसदी कंटेंट आम लोगों ने तैयार की है। बाकी बचा हुए हिस्सा किसी कंपनी या संगठित क्षेत्र के द्वारा तैयार किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2013 में सोशल मीडिया पर मौजूद कंटेंट में आम आदमी की हिस्सेदारी सिर्फ आठ फीसदी थी।

आधी रह गई ब्लॉग की संख्या

blogspot
blogspot

यूनिवर्सिटी ने सर्वे के बाद कहा है कि ब्लॉगर्स की संख्या लगातार घट रही है। हालात यह हो गई है कि ब्लॉगर्स की संख्या आधी रह गई है। अध्ययनकर्ता ग्रांट बैलैंड और विलियम एच डूटन ने बताया कि 69 फीसदी इंटरनेट यूजर्स सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं, जबकि सोशल मीडिया पर लिखने का काम महज 14 फीसदी लोग ही कर रहे हैं।

BHIM APP
BHIM APP

तेजी से बढ़े ऑनलाइन पेमेंट और खरीदारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की संख्या बढ़ रही है। साल 2013 में जहां यह संख्या 59 फीसदी थीं, वहीं अब 83 फीसदी लोग ऑनलाइन पेमेंट और खरीदारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन फिल्म और टीवी शो देखने वाले भी बढ़े हैं। फिलहाल 72 फीसदी लोग इंटरनेट पर फिल्म और टीवी शो देख रहे हैं। 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button