सोने-चांदी के दाम में गिरावट
सोने एवं चांदी की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का मूल्य 102 रुपये की गिरावट के साथ 48,594 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 48,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से उपलब्ध करायी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 16 रुपये की गिरावट के साथ 62,734 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 62,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी के भाव – वैश्विक बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने एवं चांदी के दाम में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 1,836 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। वहीं, चांदी की कीमत 23.92 डॉलर प्रति औंस पर रही।