सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल !!
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘ बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मजबूत होकर 1,932 डॉलर प्रति औंस रही। इससे सोने की कीमतों में मजबूती आई. ’’
कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव – आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. FY22 के पहले 10 महीने में जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 6.5% बढ़ा – गौरतलब है कि इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) के पहले 10 माह (अप्रैल-जनवरी) के दौरान देश का जेम्स (Gems) और ज्वेलरी निर्यात 6.5 फीसदी बढ़कर 32.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष (FY21) के पहले 10 महीनों में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात (Exports) 30.40 अरब डॉलर रहा था.