main slideखेलप्रमुख ख़बरें

सैम बिलिंग्स : ब्रेंडन मैकुलम और इयोन मोर्गन की सोच एक जैसी

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स लंबे समय से इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं। वह आइपीएल के इस सत्र में केकेआर के लिए खेल रहे हैं। उनके अनुसार आइपीएल ऐसा मंच है जहां वह अपने कौशल का प्रदर्शन आसानी से कर सकते हैं। केकेआर और इंग्लैंड की टी-20 टीम इस समय किसी भी समय आक्रामक खेल खेलने की रणनीति पर चल रही है। बिलिंग्स ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन की सोच एक जैसी है। मोर्गन पिछले सत्र में केकेआर के कप्तान भी थे। आइपीएल और इंग्लिश टीम से जुड़े मामलों पर अभिषेक त्रिपाठी ने सैम बिलिंग्स से की खास बातचीत.

प्रेमी ने किया इनकार 6 सहेलियों ने खाया जहर;( poison) 3 की मौत

केकेआर टीम के इंग्लैंड की तरह मैच की स्थिति की परवाह किए बिना आक्रमक होकर खेलने के बारे में बताएं। क्या ये कोच ब्रेंडन मैकुलम की सोच है? अगर यह रणनीति उलटी पड़ जाती है, तो आपकी जवाबी योजना क्या है? जैसा कि आरसीबी के खिलाफ हुआ।

हाहाहा, मेरे ख्याल से मैकुलम और इयोन मोर्गन (इंग्लैंड के कप्तान) के बीच काफी समानताएं हैं। यह दोनों काफी करीबी मित्र भी हैं। दोनों की सोच एक जैसी है। हम सभी प्रशंसकों के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेलना चाहते हैं जिससे हमें इस टूर्नामेंट में जीत मिले। टीम के सभी खिलाड़ी इसी कोशिश में हैं और सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में सभी अपना योगदान देने की कोशिश करते हैं।

केकेआर के बल्लेबाजी क्रम में आपके अनुसार बल्लेबाजी करने के लिए आपकी आदर्श स्थिति क्या है?

मैं नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं। मुझे मध्य ओवरों में स्पिनरों को खेलना अच्छा लगता है और मैं इसका आनंद लेता हूं। इस क्रम पर मैं बल्लेबाजी करने में सहज हूं जहां मैं काफी आसानी से बल्लेबाजी कर सकता हूं।

आंद्रे रसेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। आप उनके साथ दूसरे छोर पर थे। उस अनुभव के बारे में बताएं?

रसेल ने उस दिन बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैं दूसरे छोर से उनके साथ था। लेकिन जिस तरह वह छक्के जड़ रहे थे उसे देखना बेहद सुखद था। उनकी मिस हिट भी छक्के की ओर जा रही थी। रसेल ने अविश्वसनीय पारी खेली जिसे देखकर मजा आ गया। ऐसा कम वही कर सकते हैं। उनके जैसा दूसरा कोई नहीं है।

यह साल इंग्लैंड के लिए काफी व्यस्त होने वाला है, जहां आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का आयोजन भी होना है। ऐसे में आप इसमें अपनी संभावनाएं कैसे देखते हैं?

हां, जरूर मैं इसमें अपनी संभावनाएं देखता हूं और ऐसा कोई कारण नहीं है जिसके कारण मैं ऐसा नहीं सोचूं। मैं अब लंबे समय से इंग्लिश टीम का हिस्सा हूं और लगातार रन भी बना रहा हूं। मुझे लगता है कि आइपीएल ने हमें वो प्लेटफार्म दिया है जहां मैं खुद के कौशल का प्रदर्शन सही तरह से कर सकता हूं। मैं आस्ट्रेलिया में इस सत्र में बिग बैश लीग में खेलने की तैयारी भी कर रहा हूं जिससे टी-20 विश्व कप के लिए सही तैयारी हो सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button